नैनीताल, मई 6 -- गरमपानी, संवाददाता। रामगढ़ ब्लॉक के जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में मंगलवार से पांच दिनी कला कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके तहत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के जवाहर नवोदय विद्यालय से आए कला अध्यापकों का पंजीकरण का कार्य पूर्ण कराया गया। कार्यशाला का उद्घाटन एसएसजे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के प्रो. शेखर चंद्र जोशी, डॉ. संजीव आर्या और विद्यालय के प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक भूप सिंह एवं कला अध्यापक वाईएस मिश्रा ने किया। प्राचार्य ने सभी अध्यापकों और अथितियों का अभिनंदन और स्वागत किया। डॉ. संजीव आर्या ने सभी कला शिक्षकों को कला का महत्व समझाया। मुख्य अतिथि प्रो. शेखर चंद्र जोशी ने कला में प्रयोग हो रहे विभिन्न माध्यमों की विशेषताओं से रुबरू कराया। उन्होंने नाखून से बनी कलाकृतियो...