नैनीताल, नवम्बर 6 -- गरमपानी, संवाददाता। विधानसभा विशेष सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के बीच विकास कार्यों को लेकर हुई गहमागहमी अब दोनों दलों के बीच आपसी खींचतान का कारण बन गई है। जहां बीते दिनों बेतालघाट में कांग्रेसियों ने विधायक भगत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला जलाया था, वहीं गुरुवार को भाजपाइयों ने गरमपानी और बेतालघाट में नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए उनका पुतला जलाया। भाजपा के गरमपानी अध्यक्ष नीरज बिष्ट और बेतालघाट मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा के नेतृत्व में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का पुतला जलाया गया। मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने आरोप लगाया कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के खिलाफ अशोभनीय व्यवहार किया...