नैनीताल, नवम्बर 20 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के गरमपानी, तल्ला बर्धो और रातीघाट क्षेत्र में गुरुवार को बहुउद्देशीय सघन सहकारिता समितियों के चुनाव कराए गए। तीनों समितियों में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। गरमपानी समिति में मंजू जलाल, तल्ला बर्धो में सुरेंद्र मेहरा व रातीघाट समिति में गोधन सिंह को अध्यक्ष पद चुना गया। गरमपानी समिति में विनोद ढौंडियाल उपाध्यक्ष बने। अध्यक्ष बनीं मंजू जलाल ने कहा कि समिति की आय बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान मंजू जलाल, विनोद ढौंडियाल, पंकज पंत, अनिल त्रिपाठी, गोपाल सिंह, संजय साह, गोपाल रावत, हीरा बधानी, त्रिभुवन पाठक, भगवत सिंह, मूसा राम, जया, नंदी देवी, खष्टी देवी, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे। भवाली में नवीन बने अध्यक्ष, संजय उपाध्यक्ष भवाली। बहुउद्देशीय साधन ...