सुपौल, जुलाई 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9 स्थित गरभु स्थान के आसपास बसे मोहल्ले के लोगों की परेशानी अब चरम पर है। वर्षों से इस क्षेत्र में सड़क नहीं बनने के कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय निवासी इस समस्या को लेकर काफी समय से नगर परिषद और वार्ड पार्षद से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वार्डवासी सरवन कुमार, रंजीत कुमार, गौतम मिश्रा, छोटी शुक्ला, विकास कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वे कई बार आवेदन देकर सड़क निर्माण और जल निकासी की मांग कर चुके हैं। लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता हाथ जोड़कर वोट मांगने आते हैं, लेकिन समस्या सुनने के वक्त हाथ ख...