लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- शहर में चल रहे डांडिया व गरबा नाइट के विरोध में कई हिन्दूवादी संगठनों के लोग उतर गए हैं। विलोबी गेट पर दिन भर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और शाम को आयोजन स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगठनों का आरोप है कि इन नाइटों के नाम पर अश्लीलता परोसी जाती है। वे नवरात्र के पवित्र समय में ये सब आयोजन नहीं होने देंगे। शहर में कई जगह इन दिनों गरबा व डांडिया नाइट हो रहे हैं। विलोबी में भी तीन दिवसीय को गरबा नाइट्स का आयोजन होना है। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 25 सितम्बर को शहर में गरबा नाइट का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें खुले आम शराब पीने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। गरबा, डांडिया और जागरण जैसे कार्यक्रम सांस्कृतिक और गरियामयी होते हैं। शहर में गरबा नाइट के नाम पर आयोजित कार्यक्रमों में अश्लीलता परोसी जा र...