नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को कहा कि नवरात्रि के दौरान होने वाले गरबा कार्यक्रमों में सिर्फ हिंदुओं को ही एंट्री दी जानी चाहिए। संगठन ने आयोजकों को पहचान के लिए वहां आने वालों का आधार कार्ड चेक करने की सलाह दी। इस फरमान पर महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि आयोजकों को किसी कार्यक्रम में एंट्री की शर्तें तय करने का अधिकार है, बशर्ते कार्यक्रम पुलिस की अनुमति से हो रहा हो। वहीं, कांग्रेस के विजय वाडेटिवार ने विहिप पर समाज में द्वेष फैलाने का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि गरबा सिर्फ एक डांस नहीं है, बल्कि देवी को प्रसन्न करने के लिए पूजा का एक तरीका है। मुस्लिम मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखते। सिर्फ वही लोग इसमें भाग ले सकते हैं ज...