हरिद्वार, सितम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में नवरात्र पर गरबा ईव स्टिक टू डांस -2025 के शुभारंभ पर पंडाल को सजाया गया। संगीत की धुन पर रंग-बिरंगे परिधानो में सजे छात्रों ने गरबा डांस किया। संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी संस्कृति से जुड़े रहने का एक माध्यम हैं। प्राचार्या डॉ. तृप्ति ने नवरात्रि में पारम्परिक गरबा की विशेषताओं के बारे में बताया। रंग-बिरंगे परिधानो में सजे छात्र-छात्राओं ने पारम्परिक गरबा ईव में हिस्सा लिया। गरबा नृत्य में कशिश, दीपक, वंश, दिव्यांश, शिवांग, प्रतीक, रीती, ऐश्वर्य और सोनाक्षी ने प्रतिभाग किया। संचालन रितु मोदी और वैष्णवी ने किया। आयोजन में उमराव सिंह, ललित जोशी, अवन्तिका, तनुश्री, दीपशिखा बोहरा, सपना सकलानी, डॉ. पूजा मिश्रा, डॉ. तनु चन्द्रा, तारा स...