मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। ब्रह्मपुरी में स्थित जगदीश्वर जी महाराज मंदिर परिसर में रविवार को भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने गरबा और डांडिया खेला। आयोजन का उद्देश्य नवरात्रि पर्व की सांस्कृतिक गरिमा को बढ़ावा देना था। मंदिर समिति ने सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में रेखा यादव, नीलम शुक्ला, अंजू सहगल, अनुराधा, प्रेमलता, दया, सुनीता समेत कई महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...