खरगौन, अक्टूबर 2 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के जैतापुर थाना क्षेत्र के ठीबगांब में एक युवक के साथ एक नाबालिग युवती के कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते इस तरह का घातक कदम उठाने की बात सामने आई है। बताया गया कि दोनो मंगलवार रात से ही घर से लापता थे और नाबालिग युवती अपने घर पर गरबा खेलने का बोलकर निकली थी, जोकि अगले दिन तक भी वापस नहीं पहुंची। इसके बाद बुधवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन ने जैतापुर थाने में दर्ज कराई थी । इधर गुरुवार शाम अचानक ठीबगांब बेड़ी के एक खेत के कुंए में लाश मिलने से पूरे गांव में ही सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही जैतापुर थाना प्रभारी सुदर्शन भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकला गया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सत्यम ...