रामगढ़, सितम्बर 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शनिवार को डांडिया और गरबा के बीच नवरात्र महोत्सव मनाया गया। इसकी शुरुआत स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने मां दुर्गा का रूप धरे बच्चों की आरती उतारकर की। आचार्य लीलेश्वर पांडेय ने मंत्रोच्चार किया। छोटे बच्चे मां दुर्गा, शंकर, गणेश, कार्तिकेय, राम, लक्ष्मण, सरस्वती, हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं का रूप धर महोत्सव में पहुंचे थे। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति में मां दुर्गा की उत्पत्ति एवं उनके नौ रूपों समेत महिषासुर वध का मंचन किया। महिषासुर वध के उपरांत सिंदूर खेला का आयोजन हुआ। महोत्सव में धूमन नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि नवरात्रि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि पर्व-त्योहार समाज क...