मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- बुढ़ाना। कस्बे के मेपल्स एकेडमी में नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की स्तुति के साथ गरबा ए ग्लैमर का आयोजन किया गया। जिसमें प्री नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों की माताओं व विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बहुत ही ऊर्जा और उत्साह के साथ भागीदारी की। बच्चों से लेकर शिक्षिकाएं तक झूमतीं रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम अपूर्वा यादव, स्कूल प्रबंधक मंडल के सदस्य कुसुम लता गर्ग, रितु गर्ग व प्रधानाचार्या डॉ. गरिमा वर्मा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिक्षिकाओं के द्वारा भक्ति से भरी मां की स्तुति प्रस्तुति ने विद्यालय प्रांगण को आध्यात्मिक आभा से भर दिया। इसके बाद नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के रंग-बिरंगे गरबा नृत्य ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण में विद्यालय की शिक्षिकाओं...