पलामू, अप्रैल 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में 6 जनवरी की रात में हुए दोहरे हत्याकांड के एक अन्य आरोपी सह पतरातु बस्ती निवासी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि आरोपी को शनिवार की शाम में पतरातू से गिरफ्तार किया गया है। श्रीराम शर्मा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उसने पांडेय गिरोह का सदस्य होने की बात स्वीकार की है। घटना में शामिल नामजद आरोपी सह पतरातु(रामगढ़) निवासी निशि पांडेय और उसके भाई निशांत सिंह को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी विकास तिवारी को कोर्ट ने आरोपी पाया गया है जो पहले से ही जेल में बंद हैं। गरदा गांव में 6 जनवरी की रात में घर में घुसकर पतरातू निवासी भरत सिंह उर्फ भ...