संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गांवों के विकास के लिए शासन की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। शुद्ध पेयजल, गांव में इलाज, गांव को साफ सुथरा रखने व सभी के सिर पर छत देने के लिए हर उपाय किया जा रहा है। वही सेमरियावां ब्लॉक का राजस्व ग्राम गरथौली इसके विपरीत समुचित विकास से कोसों दूर है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। गांव में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। लोग अभी भी छप्पर के मकान में रहते हैं। गांव में पथ प्रकाश की व्यवस्था न होने से रात में रास्तों अंधेरा पसरा रहता है। सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम पंचायत भंगुरा अहिरानी के राजस्व ग्राम गरथौली की आबादी करीब 1500 के आस पास होगी। गरथौली पिछले 35 वर्ष से अलग-अलग ग्राम पंचायत में सम्मिलित होता रहा। 1990 के परसीमन के बाद गरथौली...