दुमका, जून 30 -- दुमका प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के गरडी सी के पास स्थित एक जोरिया के पास से बरामद महिला के शव की पहचान हो गई है। महिला पिंकी देवी मुफस्सिल थाना अन्तर्गत हरणा गांव की रहने वाली थी। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह घटना के दो दिन पहले घर से बिना बताए ही निकल गई थी। शनिवार को शव पेड़ से लटका मिला। स्थानीय लोगों से पता चला कि शव उसकी पत्नी की है। रविवार की सुबह में पति पवन कुमार पंडित व परिजन पीजेएमसीएच पहुंचे और शव की पहचान पिंकी देवी के रुप में की गई। पति का कहना है कि पत्नी का दिमागी हालत ठीक नहीं था। वह बिना बताए घर से निकल गई थी। उसके दो बच्चे है। रविवार को पति शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...