हजारीबाग, दिसम्बर 16 -- इचाक प्रतिनिधि प्रखंड के अति सुदूर पंचायत डाडीघाघर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरडीह में शिक्षक पदस्थापन की मांग स्थानीय मुखिया नंदकिशोर कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक से किया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को चिट्ठी लिखी है। जिसमें लिखा है कि यह पंचायत चारों ओर घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरडीह से करीब 10 किलोमीटर की दूरी में एक भी मध्य या उच्च विद्यालय नहीं है। जिस कारण यहां के बच्चों को काफी परेशानी होती है। विद्यालय में शिक्षकों की कमी से बच्चों को गुणवता पूर्ण शिक्षा की उम्मीद संभव नहीं है। साथ ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुफंदी में भी कक्षा 6-8 के लिए एक भी शिक्षक नहीं होना अतिचिंतनीय है। इसलिए यहां के बच्चों की भविष्य को देखते हुए शिक्षक की तत्काल पदस्थापन किया जाय, ताकि बच्चों को...