गया, जून 27 -- उमस वाली गर्मी से जनजीवन परेशान हैं। शुक्रवार की सुबह से धूप निकली। कभी-कभी पुरवैया चलती रही। नमी अधिक के बीच धूप निकलने से उमस वाली गर्मी स्का असर रहा। शाम में गयाजी और इससे पहले बोधगया में गरज और चमक के साथ बारिश हुई। लोकल सिस्टम डेवलप होने के कारण हुई करीब 15 मिलीमीटर बारिश से उमस वाली गर्मी से परेशान लोगों को भारी राहत मिली। 29 जून या 30 जून से मानसून के दुबारा सक्रिय होने पर जिले भर में झमाझम बारिश होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक एस के पटेल ने बताया कि नमी व गर्मी के कारण लोकल सिस्टम बन जाने से बारिश हुई। बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना है। अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन। दोनों के बीच से ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण बादल छा रहे हैं। श्री पटेल ने बताया बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया वाले सिस...