नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Defence Stocks: आज जहाज बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचिन शिपयार्ड जैसी कंपनियों के शेयर सोमवार की सुबह बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। इसके पीछे की वजह सरकार की तरफ से आई एक नई गाइडलाइन है। बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने 44700 करोड़ रुपये से अधिक की खर्च वाली दो बड़ी जहाज निर्माण योजना के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। यह भी पढ़ें- IPO पहले दिन ही 100% भरा, हो रही ताबड़तोड़ खरीदारी, GMP पहुंचा 145 रुपयेक्या हैं गाइडलाइंस डीटेल्स मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी के अनुसार शिपबिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंटस स्कीम (SBFAS) और शिपबिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम (SbDS) की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के जरिए घरेलू स्तर पर जहाज निर्माण की क्षमता को मजबूती प्रदा...