भोपाल, जून 28 -- मध्यप्रदेश में इन दिनों मॉनसून पूरे जोर पर है। इस साल समय से पहले ही मॉनसून ने दस्तक भी दे दी थी। पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर से लेकर पूर्वी मध्यप्रदेश के सतना, रीवा, और सिंगरौली तक, बादल गरज और बरस रहे हैं। जानिए आज राज्य में कहां-कैसा मौसम रहेगा।आज कैसा रहेगा मौसम? IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, खासकर पूर्वी और उत्तरी इलाकों में। छतरपुर, सागर, रीवा, शहडोल, और दमोह जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34-36degC और न्यूनतम 25-27degC के बीच रहने की उम्मीद है। हवा में न...