देवरिया, मई 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार की भोर में 4 बजे तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। इस दौरान कुछ जगह बिजली के पोल गिर जाने से आपूर्ति प्रभावित रही। तड़के आंधी पानी से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया। आंधी से अधिकांश मोहल्ले की बिजली गुल हो गई। सुबह भी बदली छायी रही और ठंडी हवाएं चलती रही। बारिश के बाद जिले में मौसम का पारा 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे लगातार पांचवें दिन मौसम सुहाना होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। पिछले एक पखवारे से मौसम में उतार-चढ़ाव चल रहा है। पिछले सप्ताह के शुरूआत में तीखे धूप की मार से लोग बेहाल हो गये थे। तापमान भी 41 डिग्री से अधिक पहुंच गया था। सुबह से ही तेज धूप व लू के थपेड़ों के चलते गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा था। तीन- चार दिन तक गर्मी की मार पड़ी। शुक्रवार की शाम को तीसरे पहर धूल भरी आं...