उन्नाव, सितम्बर 18 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में गुरुवार को गरज-चमक के साथ हुई पौन घंटे की झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। शहर में 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे न केवल उमस और तपिश से लोगों को राहत मिली बल्कि किसानों की फसलों को भी संजीवनी मिली। हालांकि, तेज बारिश से मुख्य मार्गों और मोहल्लों में जलभराव हो गया, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों ने आज भी बारिश होने की संभावना जताई है। नवाबगंज, बीघापुर, सफीपुर के अलावा ग्रामीण अंचल में तेज बारिश दर्ज हुई। सुबह से तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 30.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदली और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। शहर में 8.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की ...