लखनऊ, जनवरी 28 -- बाराबंकी। जिले में रात से ही बिजली कड़कने के साथ शुरू हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है तो कही गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गई है। किसानों को फसलों के नुकसान की चिंता सताने लगी है। रामनगर क्षेत्र में रात करीब दो बजे के बाद मौसम अचानक खराब हो गया, जिससे ठंडक बढ़ गई। तेज गरज-चमक और हवा के साथ शुरू हुई बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। ग्रामीण इलाकों में लोग कंबलों में दुबकने को मजबूर हो गए, वहीं लोग घरों के दालानों में अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे। सुबह तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा और बिजली कड़कती रही। ग्रामीण इलाके की कच्ची गलियां कीचड़युक्त हो गई।बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। रबी सीजन की फसलें इस समय फ्लावर की अवस्था म...