गंगापार, जून 15 -- एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से देर रात से लोगों को हल्की राहत मिली। शनिवार की रात तेज-आंधी तूफान और गरज-चमक से साथ जमकर बादल बरसे। मौसम का मिजाज से अभी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। पिछले कई दिनों से सूरज के तीखे तेवर कम नहीं हो रहे हैं। तेज धूप और गर्म हवा के कारण लोगों का दोपहर में बाहर निकलना दूभर हो रहा है। जून माह के तीसरे सप्ताह में दूसरी बार दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।इसके पहले ही आंधी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। अन्य दिनों की तरह रविवार के दिन भी दिनभर तेज धूप रही। उमस और गर्मी से लोग परेशान होते रहे। शनिवार की रात करीब 11 बजे अचानक मौसम में बदलाव होते है तेज हवा चलने लगी। गरज चमक के साथ ही कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। लोगों को आंधी बारिश से मौसम में ठंड होने से ...