मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l लालगंज थाना क्षेत्र के उरुआ गांव में शनिवार की रात गरज चमक के साथ हुई बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में आने से अपने बरामदे में शो रही महिला झुलस गई l परिजनों महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सक ने महिला की हालात सामान्य बताई है। लालगंज थाना क्षेत्र के उरुआ गांव निवासी 35 वर्षीय महराजी देवी पक्के मकान के बरामदे में बीती रात शो रही थी l रात चमक गरज के साथ पास में आकाशिय बिजली गिरी l जिसकी चपेट में आकर झुलस गई l आनन फानन में परिजन पीएचसी ले गए l चिकित्सक रविराज ने बताया कि आकाशी बिजली से झुलसी महिला का उपचार चल रहा है l हालत सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...