भोपाल, जून 19 -- देश के बाकी हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश में भी मॉनसून खूब रंग दिखा रहा है। प्रदेश में दस्तक देने के साथ इसने अपनी स्पीड बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4-5 दिनों में मॉनसून पूरे मध्य प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। राजधानी भोपाल,जबलपुर,बाड़वानी,झाबुआ समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में एमपी के 15 ऐसे जिले हैं जहां गरज-चमक के साथ बारी बारिश का अलर्ट है।एमपी के इन जिलों में झमाझम मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के एमपी के भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, इदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, शहडोल, उमरिया, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी,मैहर जिलों में गरजृचमक के साथ...