सिमडेगा, अप्रैल 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में गुरुवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली। तेज़ गरज और बिजली की चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से भीषण गर्मी और तपती धूप से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश की ये बूंदें जहां शहरवासियों के लिए ठंडी हवा की सौगात लेकर आईं। वहीं खेतों में पसीना बहाकर खड़ी की गई फसलें इस पानी से बर्बाद होती नज़र आईं। महुआ, गेहूं, चना, टमाटर सहित अन्‍य हरी सब्जियां बैमौसम बारिश से नुकसान होगी। किसानों ने कहा कि कई महीने दिन-रात मेहनत करके फसल तैयार की थी। अब जब काटने का समय आया, तो बेमौसम बारिश सब तबाह कर गई। महुआ के फूल भीगकर झड़ गए और गेहूं की बालियां पानी में भिंग कर बर्बाद हो गई। शहर में भी दिखा असर बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। नालों की सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति...