बांदा, मई 30 -- बांदा/बबेरू, संवाददाता। तेज गरज के साथ करीब 20 मिनट तक हुई हल्की बारिश के बीच कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी। बबेरू क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार पशुओं की मौत हो गई। एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के बेर्रांव गांव निवासी 80 वर्षीय श्रीकेशन कुशवाहा दो भैंस और दो पड़िया लेकर खेत की तरफ चराने गए थे। सुबह करीब साढ़े 10 बजे आसमान में बादल छाने के बाद गरज के साथ पानी गिरने लगा। बारिश से बचने के लिए जानवरों को लेकर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से दो भैंस और दो पड़िया की मौके पर मौत हो गई। श्रीकेशन गंभीर रूप से झुलस गए। काफी देर तक जमीन पर पड़े तड़पते रहे। बारिश थमने पर वहां से गुजरे लोगों ने देखा तो उनके घरवालों को सूचना...