सीवान, अप्रैल 14 -- गुठनी एक संवाददाता। दरौली और गुठनी प्रखंड मुख्यालय में रविवार की दोपहर तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे पर फिर चिंता की लकीरें खिंच गई। दस अप्रैल को हुई मूसलाधार बारिश और हवाओं ने जहां गेहूं के फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। वहीं अधिकतर किसान गेहूं की कटाई कर फसल को खेत में ही छोड़ दिए थे। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को निकली हल्की धूप से जहां किसान गेहूं के फसलों को सुखाने और सुरक्षित जगहों पर रखने में लगे हुए थे। लेकिन रविवार की दोपहर आसमान में तेज गरज के साथ हवाएं चलने लगी। किसानों का कहना है कि ऐसे मौसम में गेहूं के फसलों को जहां भारी नुकसान पहुंचेगा। वहीं गेहूं की कटाई और दौनी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर जलजमाव की स्थिति आज भी बरकरार है। जिनमें गेहूं ...