प्रयागराज, जून 4 -- शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से कमला नेहरू रोड स्थित शंकर मेमोरियल हॉल में बुधवार को संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्यामकृष्ण पांडेय ने कहा कि संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है। हमें इसके संरक्षण और प्रचार के लिए एकजुट होना होगा। मौजूदा भाजपा सरकार संविधान बदलना चाहती है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। शहर कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि जो संविधान देश के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कराता है, आज वह खतरे में है। कार्यक्रम के समापन के दौरान कांग्रेसियों को संविधान की प्रतियां देकर संविधान बचाने की शपथ दिलाई गई। सम्मेलन की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने और संचालन राकेश श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान कोऑर्डिनेटर राजन दूबे, मुकुंद तिवारी, हरिकेश त्रिपाठ...