भभुआ, जून 23 -- किसी को करनी है धान की रोपनी तो किसी को अभी डालना है बिचड़ा रामपुर प्रखंड के असिंचित क्षेत्र के किसान कर रहे हैं बारिश का इंतजार रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में उमड़-घुमड़ रहे बादल को देख लोगों को बारिश होने की संभावना हुई। लेकिन, गरज के बाद बादल आसमान से छंट गया और धूप निकलने पर उमस भरी गर्मी परेशान करने लगी। तीन दिनों से बीच-बीच में रिमझिम बारिश हो रही है। रविवार की रात में भी बारिश हुई थी। लेकिन, सोमवार को बादल और सूर्य के बीच लुकाछुपी का खेल चलता रहा। दोपहर में 2:15 बजे तक यही स्थिति बनी थी। भितरीबांध के पुष्पेंद्र सिंह, हरिमोहन सिंह, प्रखंड प्रमुख घूरा यादव, बाराडीह के सुभाष चेरो ने बताया कि उनका गांव असिंचित क्षेत्र में आता है। सिंचाई का कोई साधन नहीं है। मोटर व डीजल पंप से पानी भरकर बिचड़ा डाले हैं। लेकिन, साधन...