बोकारो, जनवरी 16 -- शुक्रवार को चास के गरगा नदी दुर्गा मंदिर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर सह मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन किया गया। शिविर गोपाल मुरारका की अध्यक्षता व डॉ दीपिका सिंह के सहयोग से लगाया गया था। जांच के दौरान कई लोगो के की आंखो जांच की गई। शिविर में 40 लोगों को मोतियाबिंद का मरीज पाया गया व 52 लोगों को आंख की रोशनी कमजोर पाई गई। सभी को निशुल्क पावर वाली चश्मा दी जाएगी l बाकी उपस्थित लोगों को आंखों में इन्फेक्शन देख कर आंखों की ड्राप देकर छोड़ी गई। मौके पर डॉ दीपिका सिंह ने कहा कि ज्यादा मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। 40 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को आंख का बराबर चेकअप करवाना चाहिए। इस उम्र से अधिक लोगो में मोतियाबिंद के लक्षण पाए जाते हैं। गोपाल मुरारका ने कहा कि हम लोग कैंप लगाकर इस तरह की सेवा करते हैं। हमारा उद्देश्य है...