बोकारो, अक्टूबर 16 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम की ओर से गरगा नदी में सात अस्थानीय बांस की पुल बनाया जाएगा। जिसमें राणा प्रताप नगर सूर्य मंदिर के समीप, कुंवर सिंह कॉलोनी, चेक पोस्ट के पास, प्रभात कॉलोनी, तारानगर, सिंगारी जोरिया , कैलाश नगर छठ घाट के पास और गांधी चौक भोजपुर कॉलोनी के समीप अस्थायी बांस पुल बनेगा शामिल है। बुधवार को अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने अस्थायी पुल निर्माण व छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस बाबत एएमसी ने बताया कि छठव्रतियों को पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो इसको लेकर विशेष अभियान के तहत छठ घाटों की साफ-सफाई, वार्ड मोहल्लों से छठ घाटों तक संपर्क पथ में रौशनी, सफाई में निगमकर्मियों को डबल पालियों में लगाया गया है। गरगा नदी, सोलागिडीह तालाब की सीसीटीवी से ...