बोकारो, जून 24 -- कसमार प्रखंड अंतर्गत हिसीम पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय केदला में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाये गये। उक्त स्टॉल में जॉब कार्ड, राशन, पेंशन, आधार कार्ड, आम बागवानी आदि आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कई आवेदन का निष्पादन आन द स्पॉट किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी बहुल क्षेत्र हिसीम पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। जिसमें ज्यादातर आवेदन का आन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि बचे हुए आवेदनों की जांच प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि 24 जून को मुरहुलसूदी में भी उक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा। मौके पर...