बोकारो, जनवरी 26 -- बोकारो शहर से सेट बनसिमली गांव डैम से सटे रहने के बावजूद भी मुकम्मल पेयजल की व्यवस्था नहीं है जिस कारण हर दिन लोगों को संघर्ष करना पड़ता है ।पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाना यहां के ग्रामीणों के लिए कठिनाईयां खड़ी करता है। यहां के युवा जहां रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं सरकारी सुविधाओं से इस इलाके के लोग वंचित भी हो रहे हैं ।लोगों का जाति आय आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओंका लाभ यहां के लोग नहीं उठा पा रहे हैं । प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे यहां के युवाओं को इन कागजात के लिए कई बार सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। कई तरह के पापड़ बेलने के बाद कुछ कागजात हासिल होता है। बनसिमली- वोटर करीब 2700 से अधिक। 6500 से अधिक की आबादी। बनसिमली की बस्तियां- बनसिमली, श्यामपुर,...