गिरडीह, सितम्बर 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के जनहित फुटबॉल क्लब सलैयाटांड़ (भेलवाघाटी) के सौजन्य से सलैयाटांड़ मैदान में शनिवार को दो दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका उदघाटन भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, जिला परिषद सदस्य उसमान अंसारी, पंसस बलवीर कुमार, माले नेता अशोक पासवान, अजीत शर्मा, अजय चौधरी, भाजपा नेता रूपेश कुमार सिंह आदि लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रारम्भिक मैच में गरंगघाट टीम के खिलाड़ियों ने राजाडुमर (चकाई) के खिलाड़ियों को शून्य के मुकाबले तीन गोल से हराकर प्रतियोगिता के अगले अंक में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच महादेव डुंगरी गरंगघाट व एफसी टीम राजाडुमर (चकाई) की टीम के बीच खेला गया। जिसमें महादेव डुंगरी टीम गरंग के कप्तान सेल्वेस्टर सोरेन के नेतृत्व में उत्कृष्ट खेल का ...