गया, सितम्बर 18 -- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से बुधवार को गया हवाई अड्डा पर यात्री सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। यात्री सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उसे और अधिक सुदृढ़ एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय की राज्य मंत्री शोभा कंदरलाजे ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का निरीक्षण कर इसकी सराहना की। हवाई अड्डे पर आने-जाने वाले यात्रियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। बच्चों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुतियां एवं पेंटिंग प्रतियोगिता ने कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया। वहीं यात्रियों के लिए विकसित भारत की उड़ान के तहत फोटो बूथ की व्यवस्...