गया, जनवरी 30 -- गया जंक्शन से होकरजयपुर-धनबाद-खातीपुरा तथा अजमेर-धनबाद-अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 09725 जयपुर-धनबाद स्पेशल 06 फरवरी को जयपुर से सुबह 05:05 बजे खुलकर अगले दिन 07:45 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में 09726 धनबाद-खातीपुरा स्पेशल 08 फरवरी को धनबाद से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी तरह 09601 अजमेर-धनबाद स्पेशल अजमेर से 18 फरवरी को 07:45 बजे खुलेगी तथा अगले दिन 01:30 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में 09602 धनबाद-अजमेर स्पेशल 22 फरवरी को धनबाद से 08:00 बजे प्रस्थान कर 1: 50 बजे अजमेर पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रयागराज जंक्शन,डीडीयू जंक्शन, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा के रास्ते किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...