गिरडीह, फरवरी 3 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बिहार के गया से बाबा बैद्यनाथधाम पूजा करने जा रहे एक ही परिवार के चार लोग बेंगाबाद थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गए। इसमें गया बिहार के रहनेवाले कार चालक अरमान के अलावा कन्हैया लाल व उनकी पत्नी सिमरन लोही व उनकी पुत्री शामिल हैं। यह घटना गिरिडीह-बेंगाबाद एनएच पथ पर डोमापहाड़ी के पास रविवार सुबह में हुई है। बताया जाता है कि बेंगाबाद से गिरिडीह की ओर ट्रक जा रहा था और गिरिडीह से देवघर की तरफ कार जा रही थी। डोमापहाड़ी के पास ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और कार के बैटरी तार के शॉर्ट सर्किट से इंजन में आग लगने की नौबत आ गई। हालांकि इस बीच स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए। सड़क दुर्घटना के बाद कार के इंजन से दबे यात्रियों की ...