गया, मई 2 -- चार वर्षों के लंबे इंतजार के बाद गया से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान सेवा आखिरकार फिर से शुरू होने जा रही है। एक सितंबर से एयर इंडिया ने गया से दिल्ली के लिए अपनी नियमित सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसकी सेवा मार्च महीने में ही शुरू होना थी। फरवरी महीने में एयर इंडिया के अधिकारियों ने गया पहुंचकर सर्वे किया था और मार्च तक सेवा शुरू करने की बात कही गई थी। सर्वे के दो माह गुजरने के बावजूद एयर इंडिया की सेवा शुरू नहीं होने के मुद्दे को हिन्दुस्तान ने 30 अप्रैल के संस्करण में उठाया। इसके बाद एयर इंडिया ने एक मई को गया और बोधगया के टूर ऑपरेटरों को फ्लायर जारी कर एक सितंबर से उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2021 में गया से एयर इंडिया की उड़ान बंद कर दी गई थी। इसके बाद से यात्रियों को के...