गया, फरवरी 24 -- गया से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक चौंकाने वाली खबर है। गया से दिल्ली की उड़ान की कीमत थाईलैंड और म्यांमार की उड़ानों के मुकाबले कहीं अधिक महंगी है। सोमवार को गया से थाईलैंड का किराया 15 हजार रुपये है। वहीं, दिल्ली के लिए इससे कहीं अधिक किराया है। सोमवार को गया से दिल्ली के लिए 15,666 रुपये रहा, जबकि 22 फरवरी शनिवार की बात करें तो 31 हजार रुपये तक पहुंच गया था। रविवार से किराया कुछ कम हुआ है, लेकिन थाईलैंड और म्यांमार के अपेक्षा कहीं अधिक ही है। गया से दिल्ली की फ्लाइट के टिकट महंगे होने का मुख्य कारण गया-दिल्ली रूट पर इंडिगो की सिंगल फ्लाइट सेवा होने के कारण अधिक किराया वसूला जा रहा है। कम प्रतिस्पर्धा होने के कारण एयरलाइंस इस मार्ग पर किराया अधिक वसूल रही है। इस समय गया एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ान का किराय...