गया, फरवरी 17 -- पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत गया-डेहरी रेल सेक्शन के कष्ठा स्टेशन पर इंटर लॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके तहत 18 फरवरी मंगलवार को धनबाद से गया जंक्शन के रास्ते सासाराम जाने वाली गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया स्टेशन पर किया जाएगा। यह ट्रेन 18 फरवरी को गया से सासाराम नहीं जाएगी। इसी तरह 18 फरवरी को ही खुलने वाली गाड़ी संख्या 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया स्टेशन से किया जाएगा। यह ट्रेन सासाराम से गया के बीच नहीं चलेगी। निर्धारित तिथि को यह ट्रेन गया-धनबाद के बीच परिचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...