गया, मार्च 5 -- गया सदर के 597 लाभुकों को आवास योजना की पहली किस्त मिली वित्तीय वर्ष 2024-25 में 18266 लाभुकों को मिला है लाभ गया मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर दिए गए चेक - आवास योजना गया, प्रधान संवाददाता गया सदर प्रखंड के 597 लाभुकों के खाते में आवास योजना की पहली किस्त हस्तांतरित की गई। ग्रामीण विकास विभाग से जाड़ी आकड़ों के मुताबिक राज्य में तीन लाख ऐसे परिवार है जिनके पास आवास नहीं था। उनके खाते में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली किस्त के रुप में प्रति लाभुक 40 हजार रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित किए। इसी क्रम में गया सदर के 597 लाभुकों को यह राशि मिली। गया जिले के कुल 9590 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-35 के तहत आवास बनाने के लिए पहली किस्त के लिए 38 करोड़ 36 लाख रुपये जारी किए गए हैं। वहीं इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 18266 ल...