गया, अगस्त 4 -- गया शहर में लगातार बढ़ती जाम और जलजमाव की समस्या को लेकर भाजपा नेता व पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिंता जताई। उन्होंने कहा कि संकीर्ण सड़कों पर अतिक्रमण ने हालात बिगाड़ दिए हैं। साथ ही बिजली विभाग द्वारा पौल रोड के दोनों किनारों पर लगाए गए पोलों से सड़क की चौड़ाई और घट गई है, जिससे जाम की समस्या और गंभीर होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पोलों की आड़ में अतिक्रमण और भी बढ़ेगा। प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...