गया, अप्रैल 19 -- शहर के गांधी मैदान स्टेडियम में अंतर जिला मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। शनिवार को गया व बक्सर के बीच पहला मैच खेला गया। इसमें दोनो टीमें एक-एक के बराबरी पर रही। मैच के दौरान दोनों टीमें लगातार एक दूसरे के गोल पोस्ट पर प्रहार करते रहे। बक्सर की ओर से राकेश रंजन गया के खिलाड़ियों को चकमा देते हुए अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। मैच के 35वें मिनट में गया ने हिसाब किया बराबर एक गोल से पिछड़ने के बाद भी गया के खिलाड़ियों का हौसला कम नहीं हुआ और लगातार आक्रमणक करते रहे। इसका परिणाम 35 में मिनट पर देखने को मिला जब बक्सर के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी के हाथो हैंडबॉल हुआ। इसके बाद गया की टीम को एक पेनल्टी किक मिला। पेनल्टी किक में गया के सूरज टोप्पो गोल बनाकर टीम को बराबरी पर ले आया। इस दौरान दर्शक लगातार गया टीम के हौसल...