नवादा, मई 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा-गया रोड में दो गुटों में विवाद के बाद जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई। घटना शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे रजौली बस स्टैंड से जीवन हॉस्पिटल के बीच की बतायी जाती है। घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व बुंदेलखंड थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार समेत दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद आसपास की दुकानें बंद हो गयी और शटर गिरने लग गये। उस इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी बदमाश भाग निकले। पुलिस के मुताबिक घटना मिर्दा टोली व बड़ी दरगाह भाट टोली के लोगों के बीच हुई बतायी जाती है। घटना में कई लोगों के घायल हो...