गया, सितम्बर 10 -- गया के इंडोर स्टेडियम में आगामी 30 सितंबर से 12वीं राज्य स्तरीय पारा सेटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इस बार बिहार के 12 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें गया, पटना, छपरा, मुंगेर, नवादा, जहानाबाद, सिवान, औरंगाबाद, भभुआ, आरा और अरवल शामिल हैं। चैंपियनशिप का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का अवसर देना है, बल्कि नेशनल गेम्स के लिए योग्य खिलाड़ियों का चयन कर नेशनल टीम का गठन भी करना है। प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर पारा सेटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप कमिटी की बैठक हुई। बैठक में आयोजन की तैयारी, व्यवस्था और पुरस्कार वितरण पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स के लि...