गया, जनवरी 16 -- ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन गया शाखा की ओर से शुक्रवार को रेल कंस्ट्रक्शन ऑफिस कैम्प के सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्टेशन मास्टरों ने ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए सुरक्षा के प्रति सतर्कता बढ़ाने का संकल्प लिया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने स्टेशन मास्टरों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेल सुरक्षा के प्रति उनका कर्तव्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में चर्चा हुई कि स्टेशन मास्टरों को ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान और क्रॉसिंग के संचालन के साथ सिग्नल और संचार व्यवस्था की निगरानी करनी होती है। यात्रियों और स्टेशन परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ आपात स्थिति में निर्णय लेने और कंट्रोल रूम, लोको पायलट और गार्ड से लगातार संपर्क बनाए रखने का कार्य भी उन्हें करना पड़ता है। स...