गया, जुलाई 6 -- रोटरी क्लब मगध, गया द्वारा रविवार को चंदौती में पहली बार न्यूरोलॉजी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रांची के प्रसिद्ध न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. डी.एम. प्रसाद ने करीब 100 मरीजों की जांच की। मांसपेशियों की कमजोरी, झुनझुनी, सिरदर्द, स्मृति हानि जैसे लक्षणों की जांच की गई। क्लब अध्यक्ष संतोष सिंह ने शिविर का संचालन किया। मौके पर रोटरी के निदेशक दीपक चड्डा, मंडल उपाध्यक्ष विजय सिन्हा, डॉ. रतन कुमार, डॉ. विनोद कुमार सिंह, अशोक सिंह, सचिव रामनारायण ओझा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...