गया, फरवरी 12 -- गया जिले में किसानों को उन्नत फसल के लिए यूरिया की कमी को हर हाल में दूर किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास जारी है। इसी के तहत गुरुवार को एक रेक मालगाड़ी यूरिया की आपूर्ति की जा रही है। इसके पूर्व लगातार दो दिनों में दो रेक मालगाड़ी यूरिया की आपूर्ति की जा चुकी है। गुरूवार को गया में आने वाली मालगाड़ी की एक रेक में गया जिला को करीब 2005.20 टन यूरिया की आपूर्ति होगी। जिले मे सभी प्रखंडों होगी यूरिया की आपूर्ति मालगाड़ी से आपूर्ति होने वाले यूरिया को नगर 135 टन आपूर्ति दी जाएगी। मानपुर 90, वजीरगंज 117, खिजरसराय 99, फतेहपुर 108, टनकुप्पा 49.5, अतरी 45, मोहड़ा 54, नीमचक बथानी 54, बेलागंज 108, टिकारी 162, कोंच 160, गुरारू 99, परैया 72, गुरूआ 81, बोधगया 117, मोहनपुर 81, बाराचटृी 45, डोभी 63, शेरघाटी 54, आमस 31.50, बां...