गया जी, जून 13 -- बिहार के बोधगया में दो विदेशी यूट्यूबर्स के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले। जानकारी के मुताबिक घटना में वियतनामी यूट्यूबर को चाकू मारकर घायल कर दिया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है, रील बनाने कोई विवाद हुआ था। बोधगया के कालचक्र मैदान के पास में बीती रात्रि को यह घटना हुई। घायल वियतनामी यूट्यूबर का नाम युगेन वान दोउ है। इसका इलाज बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इससे पहले 29 मई को भी विदेशी यूट्यूबरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक बोधगया अंतर्गत चिल्ड्रेन पार्क के समीप विदेशी यूट्यूबरों के बीच आपस में विवाद हो गया, ये विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। और भी लात-घूंसों से बात होने लगी। युगेन वान दोउ ना...