गया, नवम्बर 6 -- जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को गया में शक्ति प्रदर्शन किया। गुरुआ, शेरघाटी, गया शहर विधानसभा क्षेत्र के गई इलाकों में पहुंचे। सुबह गुरुआ विधानसभा से शुरू हुए रोड शो का भव्य स्वागत हुआ। गुरुआ बाजार में हजारों की संख्या में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और फूल बरसाए। रोड शो गुरारू प्रखंड के मथुरापुर से चलकर गुरुआ बाजार पहुंचा। मथुरापुर बाजार से गुरुआ बाजार के बीच कई स्थानों पर प्रशांत किशोर का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। फूलों की वर्षा व माला पहनाकर स्वागत किया। रोड शो में प्रशांत किशोर ने जनसुराज के उम्मीदवार पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील लोगो से की। गुरारू में भी जनसुराज प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह के समर्थन में जोरदार रोड शो किया। सड़कों के दोनों ओर घंटों तक इंतजार ...